10 Best Pani ki motor ki kimat । सबसे अच्छी पानी की मोटर| | 2023

Rate this post

हैलो दोस्तों आपका आज के इस लेख में स्वागत है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ Pani ki motor और Pani ki motor ki kimat पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।हमें हमारी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में बहुत सी चीज़ो की ज़रूरत पड़ती रहती है। जैसे कि किचन का सामान, सिलाई मशीन, आटा चक्की मशीन और पानी की मोटर भी।

Pani ki motor ki kimat
Pani ki motor ki kimat

तो अगर आपको एक बेहतर और अच्छी क्वालिटी की पानी की मोटर मिले जो सालों साल बिना किसी परेशानी के चले तो कितनी अच्छी बात होगी। लेकिन अगर आप पहली बार पानी की मोटर लेने ऑफलाइन जाए तो आपसे बहुत सारे सवाल पूछे जाएंगे जैसे कितनी HP की मोटर चाहिए, कितनी पावरफुल मोटर चाहिए और ऐसे बहुत सारे सवाल पूछें जाएंगे।

इसलिए एक अच्छी पानी की मोटर के लिए आपको रिसर्च भी करनी पड़ सकती है। और इसमें आपका टाइम भी वैस्ट हो सकता है। इसलिए आपका टाइम बचाने और आपके लिए एक बेहतर पानी की मोटर ढूंढ़ने के लिए हमने इस लेख में 10 बेहतरीन पानी की मोटर और साथ ही साथ Pani ki motor ki kimat बताई है।तो चलिए शुरू करते हमारे आज के इस लेख को-

सबसे अच्छी Pani ki motor की लिस्ट – 2023

No.Pani Ke Motor Ke NaamAmazon Link
1.V Guard REVO 0.5 HP Self Priming Monoblock Pump (Multicolour)यहाँ से खरीदे
2.Havells Hi-Flow MP1-1.0HP 1PH Centrifugal Pump (Grey)यहाँ से खरीदे
3.Crompton 1.0 H.P. SP Mini Champ I Water Pump (Multicolour), 25X25यहाँ से खरीदे
4.Kirloskar 0.5 Hp Jalraaj Ultra Self Priming Water Pump, Multicolourयहाँ से खरीदे
5.Havells Zinnia 2 monoblock Pump 0.37 kW (0.5 HP)यहाँ से खरीदे
6.HP Lakshmi Self-Priming Water Pumpयहाँ से खरीदे
7.V Guard Single Phase 220V 0.5 HP Openwell Submersible Pumpयहाँ से खरीदे
8.HP Kirloskar Chhotu Water Pumpयहाँ से खरीदे
9.HP Havells Hi-Flow MX1 Water Pumpयहाँ से खरीदे
10.HP Kirloskar 54S Water Pumpयहाँ से खरीदे

V Guard REVO 0.5 HP Self Priming Monoblock Pump –

V Guard REVO Plus 0.5 HP Self Priming Monoblock Pump
V Guard REVO Plus 0.5 HP Self Priming Monoblock Pump

हमारे लिस्ट में पहले स्थान पर V गार्ड जैसे बेहतरीन ब्रांड की ओर से पानी की मोटर आती है। इस मोटर की विशेषता के बारे में अगर बात की जाए तो, इसमें आपको पावरफुल। 0.5 HP की सिंगल फेज मोटर मिलती है।जो आसानी से आपके घरेलू काम कर देगी। और इसमें आपको कम बिजली की खपत में पावर भी अच्छी मिलती है। इसकी अच्छी बात यह है कि ये एक कॉपर वाइंडिंग वाली मोटर है, जो की ज़्यादा साल चलने के लिए काफी अच्छी होती है।और कॉपर वाइंडिंग होने से जलने का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाता है।

इसके वर्किंग की बात करे तो ये काम करते वक़्त काफी ज़्यादा कम आवाज़ करती है। और यह काफी साइलेंट मोटर भी है। और आपको सिर्फ घरेलू कामों के लिए एक अच्छी मोटर चाहिये तो ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Read More: Best 7 सिलाई मशीन के पायदान 2023 की लिस्ट?

BrandV Guard
MaterialBronze, Cast Iron and Aluminium
ColorMultiColour
Price₹3,509

Pros

  • इसमें आपको पावरफुल। 0.5 HP की सिंगल फेज मोटर मिलती है
  • यह आसानी से घरेलू काम कर देती है
  • यह एक कॉपर वाइंडिंग वाली मोटर है

Cons

  • लोगों ने अमेज़न पर इसे 5 में से 3.8 की रेटिंग दी है
  • इसमें सेल्फ पराईमिगं पम्प उपलब्ध नहीं है
  • इसकी Suction Power अच्छी नहीं है

Havells Hi-Flow MP1-1.0HP 1PH Centrifugal Pump-

Havells Hi-Flow MP1-1.0HP 1PH Centrifugal Pump
Havells Hi-Flow MP1-1.0HP 1PH Centrifugal Pump 
BrandHavells
MaterialMetal
ColorBlue
Price₹5,350

हमरे लिस्ट में दूसरे स्थान पर एक बेहतरीन इंडियन कंपनी Havells की तरफ से पानी की मोटर आती हैं। अगर आपको ज़रा ज़्यादा पावरफुल मोटर चाहिए है जिससे आपको ज़्यादा दूर तक पानी पहुंचाना हो या फिर कार या मोटरसाइकिल को धोना हो और या फिर गार्डन में पानी के लिए पावरफुल मोटर चाहिए हो तो हैवेल्स की ये मोटर काफी ज़यादा ज़बरदस्त है।

इसकी विशेषता के बारे में बात की जाए तो ये पूरी तरह से मज़बूत एलुमिनियम से बनी मोटर है। और साइज़ भी इसकी थोड़ी बड़ी है। इसपर आपको कंपनी की तरफ से 2 साल की वारंटी भी मिल जाती है। और बड़ी पावर होने के बाद भी ये मोटर पावर एफिसिएंट है और कम बिजली की खपत करती है।अगर आप ये मोटर पसंद करते है तो आपके लिए यह एक अच्छा आपॅशन हो सकता है।

Read More: Best 10 लड़कियों की चाँदी अँगूठी 2023 में देखे कीमत?

Pros

  • ये पानी की मोटर पूरी तरह से मज़बूत एलुमिनियम से बनी मोटर है
  • इसका साइज़ भी बड़ी है
  • इसपर आपको कंपनी की तरफ से 2 साल की वारंटी मिल जाती है

Cons

  • यह आवाज़ ज़यादा करता है
  • और कोई बुराई नहीं है

Crompton 1.0 H.P. SP Mini Champ I Water Pump-

Crompton 1.0 H.P. SP Mini Champ I Water Pump
Crompton 1.0 H.P. SP Mini Champ I Water Pump
BrandCromption
MaterialMetal
ColorMultiColour
Price₹4,299

हमारे लिस्ट में तीसरे स्थान पर क्रॉम्पटन की ओर से पानी की मोटर आती है। और ये भी मोटर एक बड़ी मोटर है और यह मोटर 2 hp  के पावर के साथ आती है। ये मोटर की बॉडी की बात करे तो पूरी बॉडी मेटल से बनी है जो की काफी मज़बूत और टिकाऊ है।और कंपनी की तरफ से इस पर आपको 2 साल की वारंटी भी मिल जाती है। और इस दौरान मोटर में कुछ खराबी आने पर कंपनी आपको फ्री में मोटर ठीक करने की गारंटी भी देती है।

और क्रॉम्पटन जैसे बेहतरीन ब्रांड का साथ होने से सालों साल मोटर के ख़राब होने की चिंता भी दूर हो जाती है। अगर इसकी विशेषता की बात करें तो इसमें आपको सेल्फ स्पिननिंग भी मिलता है जिससे मोटर जाम होने की संभावना कम हो जाती है। और अगर आपको ये भी मोटर पसंद आती है तो ये भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Raed More: 10 Best Khana Banane Wala Heater । खाना बनाने वाला हीटर?

Pros

  • ये मोटर की बॉडी की बात करे तो पूरी बॉडी मेटल से बनी है जो की काफी मज़बूत और टिकाऊ है
  • कंपनी की तरफ से इस पर आपको 2 साल की वारंटी भी मिल जाती है
  • इसमें आपको सेल्फ स्पिननिंग भी मिलता है

Cons

  • इसमें आपको लीकेज की परेशानी आ सकती है
  • इसकी Suction Power लो है
  • और कोई बुराई नहीं है

Kirloskar 0.5 Hp Jalraaj Ultra Self Priming Water Pump-

Kirloskar 0.5 Hp Jalraaj Ultra Self Priming Water Pump, Multicolour
Kirloskar 0.5 Hp Jalraaj Ultra Self Priming Water Pump, Multicolour
BrandKirloskar
MaterialMetal
ColorMultiColour
Price₹3,170

हमारे लिस्ट में अगले स्थान पर किर्लोस्कर जैसे बेहतरीन इंडियन ब्रांड की ओर से पानी की मोटर आती है। इस मोटर के बारे में अगर बात की जाए तो इसमें आपको पूरी मेटल बॉडी मिलती है और काफी मज़बूत और टिकाऊ टाइप का ये मेटल होता है।

किर्लोस्कर ब्रांड बहुत ज़्यादा समय से मोटर पंप पाइप्स और ऐसेही बड़े उपकरणों के लिए जाना जाता है। और कई लोग इस ब्रांड की तरफ जाना पसंद करते है।इस मोटर की विशेषता के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको 40 लीटर का वाटर फ्लो मिलता है जो की काफी ज़बरदस्त है।

और इसकी पावर क्षमता 0.5 है मगर फिर भी ये काफी पावर के साथ पानी फ्लो कराती है।और अगर आपको घर के कामो के लिए और कुछ गार्डनिंग के लिए एक बेहतर मोटर चाहिए हो तो ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Read More: 10 Best Chandi Ka Bracelet For Men । 2023 की ब्रेस्टलेट?

Pros

  • इसमें आपको पूरी मेटल बॉडी मिलती है
  • यह मोटर काफी मज़बूत और टिकाऊ है
  • इसकी पावर क्षमता 0.5 है

Cons

  • कभी-कभी जल्दी हीट अप हो जाता है
  • कुछ लोगों ने अमेज़न पर अच्छे रिव्यू नहीं दिए हैं
  • और कोई बुराई नहीं है

Havells Zinnia 2 monoblock Pump 0.37 kW-

Havells Zinnia 2 monoblock Pump 0.37 kW
Havells Zinnia 2 monoblock Pump 0.37 kW
BrandHavells
MaterialAluminium
ColorGray
Price₹3,349

अगर इस मोटर की खासियत के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको पूरी तरह से मज़बूत एल्युमिनियम बॉडी मिलती है। जिससे मोटर जलने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है। वाटरप्रूफिंग की बात करे तो इसमें आपको IP54 रेटिंग मिलती है जिससे काफी हद तक ये मोटोर वाटरप्रूफ हो जाती है। ओवरआल देखे तो ये मोटर काफी अच्छी है। और अगर आप इस मोटर को चुनते है तो आपके लिए ये भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Read More: 10 Best Roti Banane Ki Machine | 2023 में सबसे अच्छी मशीन?

Pros

  • इसमें आपको मज़बूत एल्युमिनियम बॉडी मिलती है मोटर जलने की संभावना काफी हद तक कम होती है
  • इसमें आपको IP54 रेटिंग मिलती है जिससे काफी हद तक ये मोटोर वाटरप्रूफ हो जाती है

Cons

  • इसका Water Pressure लो है
  • और कोई बुराई नहीं है

HP Lakshmi Self-Priming Water Pump-

Lakshmi 0.5 HP Self Priming Water Pump
Lakshmi 0.5 HP Self Priming Water Pump 
BrandLakshmi
MaterialMetal
ColorMultiColour
Price₹2,400

लक्ष्मी वॉटर पंप एक बढ़िया विकल्प होगा अगर कम कीमत में एक दमदार, टिकाऊ पानी की मोटर चाहिए हो तो। टी & टी इंडस्ट्री, जो तमिलनाडु कोयंबतूर की कंपनी है, इस ब्रांड के पानी के मोटर बनाती है। इस मोटर की बनावट पर भरोसा कर सकते है।

लक्मी ब्रांड के इस 1-HP वॉटर मोटर को एक सुरक्षित जगह पर लगाना होगा। चुकीं यह एक सेल्फ-प्राइमिंग पानी का मोटर है, तो बिना फुट-वॉल्व के भी यह पानी खींच सकता है। फुट वॉल्व लगाएंगे तो मोटर सुरक्षित रहेंगे, जल्दी पानी खींचेगा, और ज़्यादा गहराई से पानी खींच पाएंगे।

Read More: Best Pani Garam Karne Wala Jug  | 2023 के सबसे अच्छे जग?

Pros

  • इसमें आपको 1 साल की Warranty मिलती है
  • यह 180 वोल्टेज से लेकर 240 वोल्टेज तक को सपोर्ट कर सकता है
  • इसकी body Aluminum से बनी है

Cons

  • लोगों ने अमेज़न पर इसे 5में से 3.9 की रेटिंग दी है
  • जल्दी हीट अप हो जाता है
  • और कोई बुराई नहीं है

V Guard Sigle Phase 220v 0.5 HP openwall Submersible Pump-

V Guard Single Phase 220V 0.5 HP Openwell Submersible Pump with Cable and Starter for Lifting
V Guard Single Phase 220V 0.5 HP Openwell Submersible Pump with Cable and Starter for Lifting
BrandV Guard
MaterialIron
ColorMultiColour
Price₹7,350

सबमर्सिबल वाटर पंप वह है, जो पानी के अंदर रह कर, पानी को ऊपर छत की टंकी में पहुँचता है। एक सबमर्सिबल वाटर पंप की पानी पहुंचाने की क्षमता ज़्यादा होगी, एक सामान्य वाटर पंप के तुलना में। ऐसा इसीलिए है क्योंकि सबमर्सिबल वाटर पंप को पानी खींचने में ऊर्जा खर्च नहीं करना पड़ती है।

सबमर्सिबल वाटर पंप की मांग भारतीय बाज़ार में बहुत कम है। क्योंकि सबमर्सिबल वाटर पंप के लिए ज़मींन के नीचे एक सम्प यानि की टंकी या फिर एक कुआँ होना चाहिए। उस टंकी में पानी भरने की व्यवस्था आपको करनी होगी। उस पानी के अंदर डूबा हुवा सबमर्सिबल वाटर पंप, पानी को छत की टंकी में पहुँचायेगा। यह सुनाने में थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन जिन शहरों में पानी की समस्या है, जैसे की चेन्नई, वहाँ ऐसे ही व्यवस्था काम करती है।

ऑनलाइन बाज़ार में अभी सबसे ज़्यादा सबमर्सिबल वाटर पंप बिक रहे है जो की एक्वाफोर्स ब्रांड का है। इस ब्रांड के सबमर्सिबल वाटर पंप 0.5-एचपी, 1-एचपी, और 1.5-एचपी मोटर कैपेसिटी के साथ मिल रहे है।  एक्वाफोर्स ब्रांड अपने  सबमर्सिबल वाटर पंप के साथ कण्ट्रोल बोर्ड भी देती है।

Read More: 10 Best Chhote Bacchon Ke Kapde | सबसे अच्छे कपड़े?

Pros

  • यह केवल कुआं और नाबदान के लिए अच्छा है
  • इसमें 2 साल की Warranty मिलती है
  • इसका मटेरियल कौपर का है

Cons

  • ड्राई रन से पंप मोटर जल सकती है
  • यह केवल कुआं और नाबदान के लिए ही अच्छा है
  • ब्रांड के द्वारा कोई सर्विस नहीं मिलती

HP Kirloskar Chhotu Water Pump-

Kirloskar Chhotu Star Ultra Monoblock Pump (1 HP), Multicolou
Kirloskar Chhotu Star Ultra Monoblock Pump (1 HP), Multicolou
BrandKirloskar
MaterialMetal
ColorMultiColour
Price₹4,931

भारतीय बाज़ार में किर्लोस्कर एक बहुत पुरानी और भरोसेमंद कम्पनी है। किर्लोस्कर छोटू एक बढ़िया, खूब बिकने रहे 0.5-एचपी क्षमता वाला पानी का पंप है। कमाल की बात यह है कि यह यूपीएस पॉवर पर भी चल सकता है इस 0.5-एचपी के वाटर पंप की बनावट काफी बढ़िया है। इसे बनाने में उच्च गुणवत्ता वाले मेटल का इस्तेमाल किया गया है। ये मेटल ब्रास, एल्युमीनियम, और कास्ट आयरन हैं ।

यह मोटर तब तक नहीं जलेगा जब तक की इसका तापमान 150°C पार न चला जाया। साथ ही मोटर को धूल, पानी के छींटे, और बाहरी गंदगी से बचाने के लिए एक पूरी तरह से बंद भाग में सुरक्षित किया गया है। और मोटर को ठंडा करने के लिए अंदर एक फैन भी दिया दिया गया है किर्लोस्कर छोटू वॉटर पंप के मोटर में काफी दम है। बिना फुट वाल्व के यह वॉटर पंप करीब 3-मीटर की गहराई से पानी खींच सकता है

और ऊपर, 26-मीटर की ऊंचाई पर मौजूद छत की टंकी में भर सकता है। फुट वाल्व लगा कर यह वॉटर पंप, करीब 7.5-मीटर तक की गहराई से पानी खींच सकता है। किर्लोस्कर ब्रांड के अनुसार, 0.5-एचपी क्षमता वाला छोटू वॉटर पंप एक घंटे में करीब 2000 लीटर तक पानी दे सकता है।इतना बढ़िया वॉटर पंप आपको मिल रहा है सिर्फ 2100 रुपए में। वो भी 18 महीने के वार्रन्टी के साथ। कंपनी आप के घर पर टेक्नीशियन भेजेगी अगर पंप बिगड़ जाता है तो ।

Read More: 10 Best Chhote Bacchon Ka Lehenga | सबसे अच्छे लहँगे

Pros

  • यह मोटर तब तक नहीं जलेगा जब तक की इसका तापमान 150°C पार न चला जाया
  • यह 0.5-एचपी क्षमता वाला छोटू वॉटर पंप एक घंटे में करीब 2000 लीटर तक पानी दे सकता है
  • मोटर को ठंडा करने के लिए अंदर एक फैन भी दिया दिया गया है

Cons

  • इसका पम्प छोटा है
  • और कोई बुराई नहीं है

HP Havells Hi-Flow MX1 Water Pump-

Havells Hi-Flow S1 Series 1 HP Monoblock Water Pump
Havells Hi-Flow S1 Series 1 HP Monoblock Water Pump
BrandHavells
MaterialMetal
ColourGray
Price₹9,200

सामान्य इस्तेमाल में आने वाले इलेक्ट्रिक वाटर पंप के लिए हावेल्स एक भरोसेमंद ब्रांड है। यह 1HP क्षमता वाला हावेल्स MX1 एक दमदार, बढ़िया वाटर पंप है पानी की टंकी भरने के लिए, फल सब्ज़ी के खेतों में सिंचाई के लिए, और इसी तरह के अन्य कामों के लिए। यह करीब 7.5-मीटर तक की गहराई से पानी खींच सकता है और दो मंजिला मकान के ऊपर रखे टंकी में पानी भर सकता है।

साथ ही इस वाटर पंप को मौसम, प्रदुषण, धूलकण, और जंग लगने से बचाने के लिए ज़रुरी कोटिंग की गई है जिससे कि यह ख़राब कम होगा। और अगर सही तरह से इस्तेमाल किया गया तो यह हावेल्स इलेक्ट्रिक वाटर पंप 5 – 10 साल तक आराम से चलेगा। साथ ही F-क्लास मोटर इंसुलेशन के कारण इसके जलने की संभावना भी कम रहती है।

Read More: 10 Best Chhote Bacchon Ki Cycle | सबसे अच्छी साइकिल? (2023)

Pros

  • इसको खरीदने पर आपको 1 साल की होम सर्विस की
  • Warranty मिलती है इसमे मौसम, प्रदुषण, धूलकण, और जंग लगने से बचाने के लिए ज़रुरी कोटिंग की गई है
  • F-क्लास मोटर इंसुलेशन के कारण इसके जलने की संभावना कम रहती है

Cons

  • अमेज़न पर लोगों ने इसे 5 में से 1.9 की रेटिंग दी है
  • लोगों का अच्छा रेस्पोंस नहीं है

HP Kirloskar 54S Water Pump-

Kirloskar Mega 54S 1.5HP Monoset Single Phase Pump, Multicolour
Kirloskar Mega 54S 1.5HP Monoset Single Phase Pump, Multicolour
BrandKirloskar
MaterialAluminium
ColorMultiColour
Price₹10,998

किर्लोस्कर मेगा 54S अभी सबसे ज़्यादा बिकने वाले वाटर मोटर पम्प में से एक है। कंपनी के अनुसार इसे घरेलू इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। इस मोटर की क्षमता है 1.5 एचपी है। यह इस क्षमता के साथ 52 मीटर ऊंचाई तक पानी पंहुचा सकता है। यह मोटर शाफ़्ट कार्बन स्टील का बना है जिसमें क्रोम का परत चढ़या गया है। मोटर की बॉडी एलुमिनियम की बनी हुई है वही मैकेनिकल सील कॉर्बन सेरेमिक का बना है। इस मोटर को खरीदने पर कंपनी आपको 18 महीने की वार्रन्टी भी देती है।

Pros

  • यह पानी का मोटर, एक मंजिला से लेकर पंद्रह मंज़िल वाले मकान की टंकी में पानी आसानी से पहुंचा सकता है
  • यह मोटर शाफ़्ट कार्बन स्टील का बना है
  • मोटर की बॉडी एलुमिनियम की बनी हुई है

Cons

  • लोगों ने अमेज़न पर इसे 5 में से 3.9 की रेटिंग दी है
  • मोटर जल्दी जल सकता है
  • और कोई बुराई नहीं है

निष्कर्ष-

तो दोस्तों ये थे हमारे आज के 10 बेहतरीन पानी की मोटर। अगर आप Pani ki motor ki kimat या फिर पानी की मोटर के बारे में कोई जानकारी लेना चाहते हैं तो इस लेख से ले सकते हैं। और अगर आपको इसमे से कोई भी मोटर लेना हो तो प्रोडक्ट के नीचे दि गई लिंक पर क्लिक करके आप उसे खरीद सकते हैं।

Leave a Comment