10 Best Khana Banane Wala Heater । खाना बनाने वाला हीटर?

1.3/5 - (3 votes)

Khana Banane Wala Heater– हैलो दोस्तों क्या आप एक ऐसा हीटर चाहते हैं, जिसे आप अपने साथ कहीं भी लेकर जा सकें। इसके लिए कुकिंग हीटर आपके गैस और इंडक्शन चूल्हों का एक काफी अच्छा विकल्प है। क्यूंकि यह काफी हल्का होता है।

khana banane wala heater
Khana Banane wala Heater

और सबसे अच्छी बात यह पर्यावरण के लिए पूरी तरह से सुरक्षित भी होता हैं लेकिन खाना बनाने वाले हीटर के बारे में काफी कम लोग जानते हैं, इसलिए एक अच्छा कुकिंग हीटर खरीदने में लोगों को काफी ज़्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

आजकल का ज़माना ऐसा है कि आप घर बैठकर हर चीज़ को मंगवा सकते हैं। लेकिन आपको सभी चीज़ के बारे में सही जानकारी होना बहुत ही ज़्यादा ज़रूरी है। अन्यथा आप गलत चीज़ मंगवा सकते हैं। इसी के साथ आपके पैसे भी बर्बाद हो जाएंगे और आपका समय भी बर्बाद होगा

आपके इस काम को आसान बनाने के लिए हमने इस लेख में 10 सबसे अच्छे खाना बनाने वाला हीटर के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। तो चलिए देखते हैं कि Khana Banane Wala Heater कौन-कौन से होते हैं।

Khana Banane Wale Heater की लिस्ट 2023?

No.Khana Banane Wale Heater Ke NaamAmazon Link
1.Imusa USA GAU-80305 Electric Heaterयहाँ से खरीदे
2.BAJAJ VACCO Radiant Electric Heaterयहाँ से खरीदे
3.VIDS 1250Watt Coil Electric Cooking Heaterयहाँ से खरीदे
4.ORBON E-Cook Jhonson Cooking Heaterयहाँ से खरीदे
5.H Hy-tec (Device) HYEPT-01 Theeta Electricयहाँ से खरीदे
6.BAJAJ VACCO Electric Heater  यहाँ से खरीदे
7.Amazon Basics इंडक्शन कुकटॉपयहाँ से खरीदे
8.Prestige PIC 16.0+ 1900-वाट इंडक्शन कुकटॉप पुश बटन के साथ, काला रंग  यहाँ से खरीदे
9.Philips HD4929 2100-Watt इंडक्शन कुकर (काला)  यहाँ से खरीदे
10.Prestigeयहाँ से खरीदे

Imusa USA GAU-80305 Electric Heater-

Imusa USA GAU-80305 1100W Aluminium Electric Single Burner
Imusa USA GAU-80305 1100W Aluminium Electric Single Burner 
BrandImusa
MaterialAluminum
ColourBlack
Price ₹4,370

अगर आपको सबसे हल्का हीटर चाहिए, जिसे आप घर के साथ ऑफिस या बाहर भी लेकर जा सके, तो आप इस हीटर को खरीद सकते हैं। इस हीटर में आप कड़ाई, कुकर ,जग, कटोरा आदि जैसे छोटे बर्तन भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह हीटर सिर्फ 1100  वाट की बिजली का उपयोग करता है जिससे की आपका बिजली का बिल भी ज़यादा नहीं आएगा।

इसकी हीट को कण्ट्रोल करने के लिए इसमें एक रेगुलेटर लगा है, जिसे घूमाते ही यह चालू हो जाता है। यह चालू है या नहीं, यह पता करने के लिए इसके बगल में लाल इंडिकेटर भी दिया गया है।

इसलिए, अगर आपको सबसे पोर्टेबल और हल्का खाना बनाने वाला हीटर चाहिए, तो यह कुकिंग हीटर आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लोगों ने अमेज़न पर इसे 5 में से 4.2 की रेटिंग दी है।

Read More: 10 Best Chandi Ka Bracelet For Men । 2023 की ब्रेस्टलेट?

Pros

  • यह हीटर बहुत ही हलका है
  • हीट को कण्ट्रोल करने के लिए इसमें एक रेगुलेटर लगा है

Cons

  • इसमें सिर्फ एक बर्नर दिया गया है
  • प्लास्टिक मेल्ट होने लगती है

BAJAJ VACCO Radiant Electric Heater-

BAJAJ VACCO 2000-watts Manual Induction Cooktop Aluminium with 1 Burner
BAJAJ VACCO 2000-watts Manual Induction Cooktop Aluminium with 1 Burner
BrandBajaj
MaterialAlloy Steel
ColourBlack
Price₹1,769

बजाज ने एक शानदार हीटर निकाला है, जो दिखने में भी काफी अच्छा और हल्का है। इसकी कोइल का ढांचा सबसे ज़्यादा अच्छा है, क्यूंकि इसकी कोइल ऊपरी सतह के बीच में है और उसके आस-पास प्लास्टिक की बॉडी है। इससे कोइल पर हाथ रखने का खतरा काम हो जाता है और सभी बर्तन काफी अच्छे से टिक जाते हैं।

इसकी पूरी बॉडी को स्टील से बनाया गया है, जिसके ऊपर पाउडर की परत चढाई गई है। इससे हीटर पर जंग नहीं लगता है, और आप इसका सालों तक इस्तेमाल भी कर सकते हैं।लोगों ने अमेज़न पर इसे 5 में से 3.7 की रेटिंग दी है।

Read More: 10 Best Roti Banane Ki Machine | 2023 में सबसे अच्छी मशीन?

Pros

  • यह रस्ट रपूफ और शॉक प्रूफ है
  • यह हीटर मल्टी परपस भी है

Cons

  • इसमें सिर्फ एक बर्नर दिया गया है
  • अमेज़न पर लोगों ने इसे कुछ खास रेटिंग नहीं दी है

VIDS 1250 Watt Coil Electric Cooking Heater-

VIDS 1250 Watt Coil Electric Stove (copper wire with 15 Amp power plug) Electric Cooking Heater
VIDS 1250 Watt Coil Electric Stove (copper wire with 15 Amp power plug) Electric Cooking Heater
BrandVIDS
MaterialCast Iron
ColourBlack
Price₹1,699

अगर आपको एक सिंपल और हल्का खाना बनाने वाला हीटर चाहिए है, तो VIDS ब्रांड का यह कुकिंग हीटर भी काफी अच्छी पसंद है। इसकी ख़ास बात यह है, इसकी बॉडी थोड़ी ज़्यादा रिजिड और मज़बूत है। जिसपर स्क्रैच या किसी निशान का लगना नामुंकिन है। इसकक पूरी बॉडी को मेटल से बनाया गया है, और इसपर एक पाउडर की परत भी चढाई गयी है। जो मेटल को जंग लगने से बचाती है।

इसमें ventilation का भी फीचर है। इससे गर्म हवा बाहर निकलती रहती है, जिससे overheating जैसी समस्याएं खत्म हो जाती है।इस हीटर का इस्तेमाल करना काफी आसान है। जिसमे आप 3 से 4 लोगों का खाना आसानी से बना सकते है।

इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इसे एक फ्लैट सतह पर रखें, जो किसी सॉकेट के आस-पास हो। फिर आप इस पर किसी भी प्रकार के बर्तन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसकी हीट को नियंत्रित या कम-ज़्यादा करने के लिए इसके सामने एक प्लास्टिक का नॉब दिया गया है, जिसमे 0, 1, 2 और 3 की सेटिंग। इससे आप हीटर को चालू भी कर सकते हैं और कोइल को कम, मध्यम व अधिक पर सेट कर सकते हैं।लोगों ने अमेज़न पर इसे 5 में से 3.7 की रेटिंग दी है।

Read More: Best Pani Garam Karne Wala Jug  | 2023 के सबसे अच्छे जग?

Pros

  • इसमें ventilation का फीचर दिया गया है
  • इस हीटर का इस्तेमाल करना काफी आसान है

Cons

  • इसमें सिर्फ एक बर्नर दिया गया है
  • अमेज़न पर लोगों ने इसे कुछ खास रेटिंग नहीं दी है

ORBON E-Cook Jhonson Cooking Heater-

ORBON E-Cook Jhonson 2000 Watt Electric Coil Cooking Gas Stove | Electric Cooking Heater
ORBON E-Cook Jhonson 2000 Watt Electric Coil Cooking Gas Stove | Electric Cooking Heater
BrandORBON
MaterialMetal
ColourBlack
Price₹2,198

यह ऐसा हीटर है जो खाना तो अच्छे से बनाता ही है, लेकिन इसका डिज़ाइन हमारे बाकि सभी हीटरों से काफी अच्छा और आकर्षक है।इसके ऊपर सफ़ेद रंग की बढ़िया कोटिंग की गयी है, जो इसको एक शानदार चमक देती है और इसके डिज़ाइन को भी बेस्ट बनाती है।

हीटर के तापमान को नियंत्रित करने के लिए इसमें एक प्लास्टिक का नॉब दिया गया है, जिसमे 3 सेटिंग है, 1, 2 और 3 जिसका मतलब है कम, मध्यम और ज़्यादा, 0 पर यह बंद हो जाता है।

यह हीटर 1250 की बिजली का इस्तेमाल करके काफी जल्दी गर्म हो जाता है। इस वजह से यह 50 प्रतिशत बिजली को बचा लेता है, जो आपके बिजली के बिल और बजट के लिए काफी अच्छी बात है।लोगों ने अमेज़न पर इसे 5 में से 3.3 की रेटिंग दी है।

Read More: 10 Best Chhote Bacchon Ke Kapde | सबसे अच्छे कपड़े?

Pros

  • यह रस्ट रपूफ ,काफी ढयूरेबल और शॉक प्रूफ भी है
  • यह हीटर आपकी 50 प्रतिशत बिजली को बचा लेता है

Cons

  • इसमें सिर्फ एक बर्नर दिया गया है
  • अमेज़न पर लोगों ने इसे कुछ खास रेटिंग नहीं दी है

H Hy-tec (Device) HYEPT-01 Theeta Electric –

H Hy-tec (Device) HYEPT-01 1000 Watt Stainless Steel Theeta Electric Coil Hot Plate
H Hy-tec (Device) HYEPT-01 1000 Watt Stainless Steel Theeta Electric Coil Hot Plate 
BrandH Hy-tec
MaterialStainless Steel
ColourBlack
Price₹1,140

अगर आपको सबसे हल्का और कम बिजली खाने वाला हीटर चाहिए, तो यह हीटर आपके लिए सबसे बेस्ट है। इस चूल्हें को सभी तरह के बर्तनों के साथ और सभी प्रकार के व्यंजन बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं।इस चूल्हें की ख़ास बात यह है, कि इसकी हीटिंग कोइल के चारों ओर एक प्लास्टिक की लेयर है, जिससे इसपर हाथ लगने का खतरा कम हो जाता है। इसलिए यह हीटर सुरक्षित भी है।

यह 1000 वाट की बिजली का इस्तेमाल करके काफी जल्दी गर्म हो जाता है। इस वजह से यह 50 प्रतिशत बिजली को बचा लेता है, जो आपके बिजली के बिल और बजट के लिए काफी अच्छी बात है।इस हीटर की बॉडी stainless steel से बनी है, जो इस कुकिंग हीटर को मज़बूती के साथ एक शानदार ब्लैक फिनिश भी देती है।

इसकी बॉडी के बाकी फीचर्स की बात करें तो, यह रस्ट रपूफ है, काफी durable है और सबसे अच्छी बात यह 100 प्रतिशत शॉक प्रूफ भी है, जो आपकी सेफ्टी को बेहतर करता है।

इसका इस्तेमाल करने का एक फायदा यह भी है, कि यह खाना बनाने का हीटर पर्यावरण के लिए काफी ज्यादा सुरक्षित है, क्यूंकि इसमें से किसी भी प्रकार की कोई गैस या धुआं नहीं निकलता है।लोगों ने अमेज़न पर इसे 5 में से 3.4 की रेटिंग दी है।

Read More: 10 Best Chhote Bacchon Ka Lehenga | सबसे अच्छे लहँगे

Pros

  • इसमें किसी भी प्रकार की कोई गैस या धुआं नहीं निकलता है
  • यह रस्ट रपूफ ,काफी ढयूरेबल और शॉक प्रूफ भी है

Cons

  • इसमें सिर्फ एक बर्नर दिया गया है
  • अमेज़न पर लोगों ने इसे कुछ खास रेटिंग नहीं दी है

BAJAJ VACCO Electric Heater-

BAJAJ VACCO® Electric Coil Hot Plate 2000 Watt PC with Regulator
BAJAJ VACCO® Electric Coil Hot Plate 2000 Watt PC with Regulator 
BrandBajaj
MaterialAlloy Steel
ColourBlack
Price₹2,040

यह हीटर भी बजाज ब्रांड क एक काफी अच्छा हीटर है, लेकिन इसकी बॉडी पिछले बजाज के हीटर से थोड़ी बड़ी है। इसका यह फायदा है, कि यह हीटर हर तरह की सतह पर काफी स्थिरता से टिका रहता है।आप इसमें कड़ाई, प्रेशर कुकर जैसे कई बर्तन इस्तेमाल कर सकते हैं। यह हीटर सभी बर्तनों को काफी अच्छे से गर्म करता है । जिससे हमारा खाना काफी जल्दी और अच्छे से बन गया जाता है।

यह खाना बनाने का हीटर 2000 वाट की बिजली लेता है, जो थोड़ी ज़्यादा तो है, लेकिन इसी से आपका खाना काफी जल्दी बनता है।इसकी पूरी बॉडी को स्टील से बनाया गया है, जिसके ऊपर पाउडर की परत चढाई गई है। इससे हीटर पर जंग नहीं लगती है, और आप इसका सालों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसकी बॉडी के बाकी फीचर्स की बात करें तो, यह रस्ट रपूफ है, काफी durable है और सबसे अच्छी बात यह शॉक प्रूफ भी है, जो आपकी सेफ्टी को बेहतर करता है।
इस cooking heater की ख़ास बात है, कि आप इसे किसी थैले या बैग में रखकर कहीं भी लेजा सकते हैं, जैसे ऑफिस आदि। ठण्ड के मौसम में आप इसमें चाय, कॉफी, खाना आदि गर्म कर सकते हैं, जो आपको ठण्ड के मौसम में काफी राहत दे सकता है।

इसलिए, अगर आपको बजाज जैसे ब्रांड का एक अच्छा और सुरक्षित खाना बनाने वाला हीटर चाहिए, तो यह हीटर भी आपके लिए पसंद है।लोगों ने अमेज़न पर इसे 5 में से 3.6 की रेटिंग दी है।

Read More: 10 Best Chhote Bacchon Ki Cycle | सबसे अच्छी साइकिल? (2023)

Pros

  • इस हीटर को आप कही पर भी ले जा सकते हैं
  • यह रस्ट रपूफ ,काफी ढयूरेबल और शॉक प्रूफ भी है

Cons

  • इसमें सिर्फ एक बर्नर दिया गया है
  • यह हीटर खाना बनाने के लिए बिजली ज़्यादा खर्च करता है

Amazon Basics इंडक्शन कुकटॉप-

Amazon Basics Induction Cooktop
Amazon Basics Induction Cooktop
BrandAmazon Basics
MaterialPlastic + Metal+Glass
ColourBlack
Price₹1,999

यह इंडक्शन अमेजॉन कंपनी का ही ब्रांड है। इस हीटर की बॉडी ग्लास प्लास्टिक और मेटल के द्वारा बनाई गई है। यह एक बहुत ही अच्छा इंडक्शन है। यह हीटर इंडक्शन 1600 वाट का है। इसकी डिस्प्ले के साथ 8 डेज पावर सेटिंग और पुश बटन कंट्रोल भी है। जिसके द्वारा आप इस हीटर पर हर प्रकार के बर्तन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस हीटर में 6 तरह के प्रीसेट और 3 घंटे तक का टाइमर सेट किया जा सकता है।

अगर इंडक्शन का तापमान बहुत ही अधिक हो जाता है तो उसे रोकने के लिए थर्मोस्टेट कट ऑफ सिस्टम का प्रयोग किया जाता है।अगर आप भी इस इंडक्शन को खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।लोगों ने अमेज़न पर इसे 5 में से 4.1 की रेटिंग दी है।

Read More: 10 Best हाथ घड़ी की कीमत | लड़कियों की सबसे अच्छी हाथ की घड़ी?

Pros

  • इस हीटर पर आप हर प्रकार के बर्तनो का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • इस हीटर में 6 तरह के प्रीसेट और 3 घंटे तक का टाइमर सेट किया जा सकता है

Cons

  • प्रोडक्ट के हिसाब से प्राइज़ ज़यादा है
  • और कोई बुराई देखने को नहीं मिलती है

Prestige PIC 16.0+ 1900-वाट इंडक्शन कुकटॉप पुश बटन के साथ-

Prestige PIC 16.0+ 1900-watt induction with cooktop push button,
Prestige PIC 16.0+ 1900-watt induction with cooktop push button,
BrandPrestige
MaterialAluminum
ColourBlack
Price₹2,689

प्रेस्टीज भारत की सबसे पुरानी और मशहूर कंपनी है, इस कंपनी पर लोगों का विश्वास बना हुआ है। प्रेस्टीज के इंडक्शन का प्राइस ₹2300 से शुरू होता है। इसकी प्लास्टिक पूरी बॉडी की होती है और इसमें बहुत ही अच्छे फीचर्स पाए जाते हैं।

अगर इस हीटर में फीचर्स की बात की जाए तो इसमें इंडियन मैंन्यू ऑप्शन स्टॉप फंक्शन इत्यादि सभी प्रकार के फंक्शन दिए गए हैं। इस हीटर में खासतौर पर एयरोडायनेमिक कूलिंग सिस्टम फिट किया गया है, जिसके ज़रिए ऊपर की भरी चाहे कितनी भी गर्म क्यों ना हो जाए परंतु जल्दी ही नार्मल टेंपरेचर में आ जाती है।

यह हीटर एनर्जी सेविंग और इको फ्रेंडली भी है। इस इंडक्शन को लाखों ग्राहकों द्वारा खरीदा जा चुका है।इस मशीन में बहुत ही अच्छा फैन दिया गया है, जिसके ज़रिए खाना बनाते समय किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है।लोगों ने अमेज़न पर इसे 5 में से 4 की रेटिंग दी है।

Read More: 6 Best Chhote Bacchon Ki Kar | सबसे अच्छी छोटे बच्चों की कार

Pros

  • यह हीटर एनर्जी सेविंग और इको फ्रेंडली है
  • इसमें इंडियन मैंन्यू ऑप्शन स्टॉप जैसे फंक्शनस मौजूद हैं

Cons

  • कोई बुराई देखने को नहीं मिलती है

Philips HD4929 2100-Watt इंडक्शन कुकर-

Philips HD4929 2100 Watt Induction Cooker
Philips HD4929 2100-Watt Induction Cooker
BrandPhilips
MaterialGlass
ColourBlack
Price₹3,399

अगर आप बेहतर क्वालिटी का खाना बनाने वाला हीटर देख रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प होगा। फिलिप्स के हीटर बहुत ही अच्छी और टॉप क्वालिटी के होते हैं।इसमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है। फिलिप्स हीटर पर आप आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं। यह इंडक्शन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीद सकते हैं।

यह हीटर 2100 वाट का हीटर है।इसमें आपको बहुत ही बेहतर विकल्प दिए गए हैं।एसुस हीटर की डिज़ाइन, बनावट, बिल्ड क्वालिटी, फीचर्स और सेफ्टी सभी बहुत अच्छी दी गई है।अगर आप बेहतर क्वालिटी का हीटर देख रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगा।लोगों ने अमेज़न पर इसे 5 में से 4.2 की रेटिंग दी है।

Read More: Best Gora Hone Ki Night Cream | 7 सबसे अच्छी नाईट क्रीम?

Pros

  • यह हीटर एकदम टॉप क्वालिटी का है
  • यह हीटर 2100 वाट का हीटर है

Cons

  • इसका Temperature Control अचछा नहीं है
  • कुछ बर्तन इस पर काम नहीं करते

Prestige-

prestige
Prestige
Brand Prestige
MaterialAluminum
ColourBlack
Price ₹2,069

यह हीटर बहुत ही आसानी से चलता है और इसके ज़रिए खाना भी जल्दी बनता है। यह आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। प्रेस्टीज बहुत ही जानी मानी और ब्रांडेड कंपनी है, इसके प्रोडक्ट बहुत ही अच्छे होते हैं।

यह हीटर pic 20 – 1600 वाट का हीटर है।यह बिना लो उठाए किसी भी प्रकार की हानिकारक गैस के उत्सर्जन किए बिना ही खाना बनाता है।इस हीटर में एक ही बटन से ऑन ऑफ का ऑप्शन दिया गया है।इस हीटर के जरिए किसी भी प्रकार का खाना बनाया जा सकता है।इस हीटर को इस्तेमाल करने के लिए ज़्यादा वोल्टेज की आवश्यकता नहीं होती है।इस हीटर में 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है।लोगों ने अमेज़न पर इसे 5 में से 4.1 की रेटिंग दी है।

Read More: 10 सबसे अच्छे Gora Hone Ka Sabun Koun Sa Hai 2023 में?

Pros

  • इस हीटर में 1 साल की वारंटी मिलती है
  • यह हीटर बिना किसी भी प्रकार की हानिकारक गैस के उत्सर्जन किए बिना ही खाना बनाता है

Cons

  • Durable नहीं है
  • कोई बुराई देखने को नहीं मिलती है

निष्कर्ष-

तो दोस्तों हमने आपको इस लेख के ज़रिए 10 बेहतर Khana Banane Wala Heater के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आप भी इसमें से किसी भी प्रकार का कोई  हीटर खरीदना चाहते हैं तो, प्रोडक्ट के नीचे दिए गए लिंक से आप अमेज़न से खरीदे सकते हैं।

Read More: 2023 में Sabse Sasta Mobile Koun Sa Hai

Leave a Comment